छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए शिक्षक : ज्ञानदीप पुरस्कार से 3 शिक्षक तथा शिक्षादूत पुरस्कार से 6 शिक्षक हुए समान्नित …

रायपुर । अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के तीसरे सीजन के समापन समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु जिले के शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप पुरस्कार से 3 शिक्षक तथा शिक्षादूत पुरस्कार से 6 शिक्षक हुए समान्नित।

ज्ञानदीप पुरस्कार सम्मानित किये गये शिक्षकों में सर्वश्री उमाशंकर यादव प्रधान अध्यापक, बुधराम नुरेटी अध्यापक, और देवाशीष नाथ शिक्षक एल.बी शामिल हैं। इसी प्रकार शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में नारायणपुर विकासखंड के सहायक शिक्षक एल.बी. देवेनद्र्र कुमार देवांगन, ओगेश पोर्ते और कुमारी जगन्तीन वड्डे है। वहीं ओरछा विकासखंड के सहायक शिक्षक एल.बी. कारूराम नुरेटी, लक्ष्मीकांत जैन और प्रशांत मिस्त्री को सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप, विधायक भिलाई नगर देवेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल सहित कमिश्नर बस्तर संभाग जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक पी.सुंदरराज, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button