देश

उद्धव की याचिका पर 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे स्पीकर राहुल नार्वेकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।  अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मामले की सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिवादियों से कहा कि वह अपने जवाबों को एक अप्रैल या उससे पहले ही दाखिल कर दें।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे से शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने से मना कर दिया था। नार्वेकर के खिलाफ उद्धव ठाकरे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव की याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई की तारीख दी है। मुख्यमत्री शिंदे से कहा गया है कि वह एक अप्रैल या उससे पहले इस याचिका पर अपना जवाब दे दें।
 
स्पीकर के ऑफिस से मंगवाए दस्तावेज
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। उन्होंने उद्धव ठाकरे की याचिका से जुड़े दस्तावेजों को स्पीकर राहुल नार्वेकर के ऑफिस मंगवाने के आदेश दिए हैं।

Back to top button