छत्तीसगढ़

बेशकीमती 31 नग हीरे के साथ तस्कर ठाकुर राम छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार, कोरबा के तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा….

गरियाबंद. बारिश थमते ही पायलीखंड का हीरा बाहर आने लगता है. चूंकि बारिश के दरम्यान आवाजाही बंद हो जाता है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस व मुखबिर की नजर बनी रहती है. इनसे बच कर बारिश थमते ही बाहरी तस्कर अंदरूनी इलाके से हीरे एकत्र करने पहुंच जाते हैं.

बारिश थमते ही जिले में हीरा तस्कर सक्रिय हो गए हैं. आज यहां 31 नग हीरे के साथ कोरबा का तस्कर पड़काया है. पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा और सलाखों के पीछे भेज दिया है. मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है.

आज मैनपुर पुलिस ने कोरबा जिले के बालको इलाके में रहने वाले आरोपी ठाकुर राम को बेशकीमती 31 नग हीरे के साथ गिरफ्तार किया है. मैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

Back to top button