छत्तीसगढ़बिलासपुर

खून पसीने की कमाई लूट रहे कांग्रेसी, ED के छापे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बोले- हर स्तर पर है भ्रष्टाचार …

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में सोमवार की सुबह ED की अलग-अलग टीम ने कांग्रेस के छह नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है। इसमें विधायक और संगठन पदाधिकारी शामिल हैं। इधर, ED की इस कार्रवाई के बाद देश के साथ ही प्रदेश में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और ED के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, अब भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते जवाबी बयानबाजी शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद सियाशी भूचाल मचा हुआ है। एक तरफ कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ED पर हमला बोला है। वहीं, अब भाजपा नेता भी सरकार व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुखर होकर बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है, जिसे ED ने भी प्रमाणित कर दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि प्रदेश में ED की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है और लगातार जांच चल रही है। आज ED के छापे की खबर के बाद भाजपा के आरोपों को पुख्ता करता है। छत्तीसगढ़ के गरीबों की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है और यहां हर स्तर पर व्यापक भ्रष्टाचार है। इसके बावजूद प्रदेश के मुखिया लूटने वालों के साथ खड़ी है। यह राज्य की जनता के साथ अन्याय और अत्याचार है।

Back to top button