छत्तीसगढ़बिलासपुर

जातिगत गाली देने पर मौसाजी होटल के मैनेजर को युवकों ने बाहर खींचकर सड़क पर पीटा, VIDEO बनाकर वायरल किया …

बिलासपुर । मौसाजी होटल में शनिवार को कुछ युवक शहर के मंगला चौक जबरदस्ती घुस गए थे। उन्होंने मैनेजर को पीटने से पहले ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने होटल के अंदर से मैनेजर को पीटते हुए बाहर निकाला। फिर बाहर में उसे खूब पीटा। पिटाई के बाद युवक उसे थाने भी ले गए थे। पूरी घटना के बाद युवकों ने ही वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। घटना शनिवार की है।

मारपीट करने वाले युवकों का आरोप है कि मैनेजर ने उन्हें जातिगत गाली दी है। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने होटल में घुसकर मैनेजर को पीटा है। मैनेजर की पिटाई का भी वीडियो भी सामने आया है। इसे इन मारपीट करने वाले लोगों ने ही वायरल किया है।

वीडियो में कुछ युवक को होटल मैनेजर को गाली देते हुए घूंसों से उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। मैनेजर हाथ जोड़कर बार-बार उनसे निवेदन कर रहा है कि उसे न पीटें। इसके बावजूद युवकों ने होटल से बाहर निकालकर भी मैनेजर को खूब पीटा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि मैनेजर की बेरहमी से पिटाई कर वीडियो बनाने वाले युवक उसे पकड़कर थाने ले गए थे। इस दौरान थाने में उन्होंने मैनेजर पर जातिगत गाली देने का आरोप लगाया और एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हो गया और मैनेजर के माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया।

सोशल मीडिया में होटल में घुसकर गुंडागर्दी कर दहशत फैलाने वाले वीडियो पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। TI शनिप रात्रे का कहना है कि दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाना पहुंचे थे। उन्होंने आपस में समझौता कर लिया। इसके चलते किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Back to top button