रायपुर

जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने एकजुट रायपुर : ‘डोनेशन ऑन व्हील्स’ से जुड़ रहीं कई संस्थाएं

रायपुर { गुणनिधि मिश्रा } । कलेक्टर डा. एस भारतीदासन के निर्देश पर जरूरमंदों तक राहत पहुंचाने के लिए पूरा शहर एकजुट हो रहा है। परोपकार फाउंडेशन के सदस्यों ने आज 25 सौ राहत पैकेट “डोनेशन आन व्हील्स” पर अन्नदान किया। 

इस अभियान का नेतृत्व कर रहे नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि आज परोपकार फाउंडेशन के अलावा पीडब्लूडी द्वारा 300 राहत पैकेट और कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व पर रायपुर कम्प्यूटर एसोसिएशन द्वारा 100 राहत पैकेट, बालाजी फ्रूट्स मार्केट लालपुर द्वारा 150 राहत पैकेट, रायपुर प्लेवुड एसोसिएशन द्वारा 200 राहत पैकेट, श्रीराम वेजिटेबल मार्केट डूमरतराई द्वारा 200 राहत पैकेट, डूमरतराई किरण एंड अनाज मार्केट द्वारा 300 राहत पैकेट, रायपुर आयरन एंड स्टील एसोसिएशन द्वारा 500 राहत पैकेट डोनेशन आन व्हील्स पर प्रदान किए गए।

वहीं छत्तीसगढ़ दाल मिल एसोसिएशन ने 5 क्विंटल दाल व गुढ़ियारी थोक व्यापारी संघ ने 7 क्विंटल आटा जिला प्रशासन द्वारा इस हेतु नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी केदार पटेल के नेतृत्व में स्वयंसेवी संस्था आभास फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने यह अन्नदान प्राप्त किया। परोपकार फाउंडेशन अब तक 5 हजार राहत पैकेट अन्नदान कर चुके हैं।

Back to top button