छत्तीसगढ़

महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने कहा – धर्म और जाति के नाम पर ध्यान भटकाने की हो रही बड़ी साजिश, PM मोदी बताएं – यूपी में किसान 1200 रुपए में क्यों बेच रहे धान…

भिलाई. छत्तीसगढ़ में सरकार है जो पुरानी राजनीति के उसूलों पर चल रही है. केंद्र की सरकार ने सिर्फ जनता के अधिकारों को छीना है. छत्तीसगढ़ सरकार ने पैसा जनता के जेब में पैसा डाला है. देश की बड़ी बड़ी सम्पत्तियां बंदरगाह एयरपोर्ट, रेलवे सब बेचने का काम किया जा रहा है. देश की जनता की सम्पत्ति को कुछ हाथों में बेचा जा रहा है. केन्द्री की नीतियों से जनता का नुकसान हो रहा है. कांग्रेस की नीतियां ऐसी है कि इन सब से बचाने का काम कर रहे हैं. आज महंगाई बढ़ रही है. आज देशभर में खेती करने वाले घट रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जहां खेती करने वालों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में कोदो, कुटकी रागी, दलहन तिलहल से किसानों को अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है. आज छत्तीसगढ़ का नाम देशभर में जाना जा रहा है. आपके प्रदेश का सम्मान हर रोज बढ़ता जा रहा है.

कांग्रेस की ओर से भिलाई में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आज महिलाओं के चेहरे पर दिखा कि सरकार ने उनके लिए कुछ किया है इसलिए महिलाएं खुश हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार हमने रोजगार व्यवसाय शुरू किया है. गोबर से कई प्रकार की चीज बनाई जा रही है. स्वसहायता समूह में महिलाएं काम कर रही है. आज छत्तीसगढ़ महतारी को देखकर लगता है कि छत्तीसगढ़ महतारी के एक हाथ में छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता का फलक है और दूसरे हाथ में विज्ञान और तकनीक का धनुष है.

प्रियंका गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां धान खरीदी का श्रेय लेते हैं, मैं उनसे पूछता हूं, मैं उत्तर प्रदेश से आती हूं, केंद्र सरकार जब छत्तीसगढ़ में धान खरीद रही है तो उत्तर प्रदेश के किसान 1200 और 1400 में धान क्यों बेच रहे हैं. उनके उद्योगपति दोस्त करोड़ों कमा रहे और किसान एक दिन में 27 रुपए कमा रहा है. अवारा पशु से किसान त्रस्त हैं. किसान परेशान हैं. उत्तरप्रदेश में मैंने कहा कि छतीसगढ़ सरकार ने इस समस्या का समाधान किया है.

प्रियंका गांधी ने कहा, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी देश की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़े, जिन्होंने देश को खड़ा किया. उस दौर की राजनीति थी, जब नेता आगे देश के भविष्य भी देखते और वर्तमान को भी मजबूत बनाते थे. तब की राजनीति और आज की राजनीति में फर्क आ गया है. आज लोगों की जज्बात पर राजनीति हो रही है. जाति पर राजनीति करते हैं. जब धर्म, सम्प्रदाय पर राजनीति की बात होती है तो समझ लें कि आपका ध्यान भटकाने की साजिश की जा रही है. यह एक बहुत बड़ी साजिश है, जिससे आपका ध्यान भटकाया जा रहा है. महंगाई बेरोजगारी से ध्यान भटकाया जा रहा है.

प्रियंका ने कहा, केंद्र सरकार ने बड़ा आयोजन कराया. देश में जी 20 सम्मेलन हुआ, अच्छी बात है, लेकिन 27 हजार करोड़ रुपये जी 20 सम्मेलन में खर्च किया. 20 हजार करोड़ में संसद भवन बनाया. केन्द्र सरकार ने अपने लिए दो हवाई जहाज खरीदे 8 – 8 हजार करोड़ रुपये में, लेकिन ये आपसे नहीं पूछेंगे कि आपकी सड़क कैसे बनेगी, आपकी महंगाई कैसे कम होगा, आपको रोजगार कैसे मिले. वहीं उनके दोस्त एक दिन में 16 सौ करोड़ रुपये कमा रहे हैं.

Back to top button