छत्तीसगढ़रायपुर

प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़िया रंग में रंगी, नर्तकों के साथ दी सुवा नृत्य की प्रस्तुति …

भिलाई नगर में महिला समृद्धि सम्मेलन में स्‍टाल अवलोकन के दौरान प्रियंका गांधी ने सुवा नृत्य किया. यह नृत्य छत्तीसगढ़ की लोक संस्‍कृति से जुड़ा है और सुवा नाच बेहद लोकप्रिय है. दीपावली के आसपास सुवा को एक टोकरी में रखकर महिलाएं यह नृत्य करती हैं.

इसके माध्यम से वे अपने सुखदुख साझा करती हैं. सुवा गीत के माध्यम से वे अपनी आवाज की भी अभिव्यक्ति करती हैं और अपने समय के समाज के बारे में भी बताती हैं. तोते के जैसे हरे वस्त्रों में समूह में किया गया यह नृत्य बेहद आकर्षक होता है. प्रियंका गांधी ने जब यह नृत्य देखा तो वे भी सुवा नर्तकों के साथ समूह में शामिल हो गईं और साथ ही थिरकने लगीं.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दुर्ग जिले के भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होने पहुंची. इस दौरान प्रियंका गांधी ने नर्तकों के साथ सुवा नृत्य की. उनके इस नृत्य का तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने स्वागत भाषण में कहा कि दीदी मन के कार्यक्रम में सब्बो भैया मन के भी स्वागत हे. हमारी सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का काम किया है, हमने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Back to top button