छत्तीसगढ़

43 हाथियों के झूंड ने किया घर और फसल को चौपट, विडियो बनाते रहे ग्रामीण…

पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 43 हाथियों के झूंड ने 15 किसानों की फसल को पूरी तरह चौपट कर दिया। वन विभाग के समझाईश के बाद भी गांव वाले आतंक मचा रहे हाथियों का विडियो बनाने में मशगूल रहे। हाथियों ने छह किसानों के घरों को भी पूरी तरह तहस-नहस कर दिया।

मालूम हो कि  हफ्ते भर पहले मरवाही वन रेंज में हाथियों का झुंड पहुंचा था। इसके बाद यह झुंड कभी कोरबा के पसान रेंज में जाता को कभी वापस मरवाही रेंज में घुस जाता। इस बीच रविवार को यहा झुंड रूमगा और मटियाडाड़ गांव पहुंचा था। जहां इन्होंने 9 किसानों की फसलों को चौपट किया और 3 मकान को तोड़ दिया। इसके पहले शनिवार को ही मरवाही रेंज के अलग-अलग इलाकों में विचरण करने के दौरान झुंड ने 6 किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया और 6 मकानों को तोड़ दिया। हाथियों के इस मूवमेंट के बाद वन विभाग हाथियों पर नजर रख रहा है।

जानकारी के मुताबिक हफ्तेभर पहले 42 हाथी मरवाही रेंज में पहुंचे थे। 2 दिन पहले इसी रेंज के नाका गांव के पास ही मादा हाथी ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद हाथियों की यह संख्या बढ़कर 43 हो गई। बच्चे के जन्म के कारण एक से डेढ़ दिन तक लगभग यह झुंड नाका गांव के पास ही घूमता रहा। इस वजह से वन विभाग को जिला मुख्यालय से नाका गांव जाने वाले रोड पर पोस्टर लगाना पड़ा कि यह हाथी विचरण क्षेत्र है। इस इलाके में जाना खतरनाक हो सकता है।

Back to top button