कोरबा

पंचायत सचिव पर गबन का आरोप, ग्रामीणों ने की चुनाव बहिष्कार की घोषणा

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में कराया जाएगा। इस बीच कटघोरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कोलिहामुड़ा के आश्रित ग्राम मुढ़ाली के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव पर फर्जी तरीके से राशि गबन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कटघोरा को चुनाव बहिष्कार का ज्ञापन सौंपा है।

मुढ़ाली के ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत में सरपंच रूखमणी कंवर है। मनरेगा के अंतर्गत करने वाले काम जो पूर्व में मृत हो गए हैं, उनके नाम से मनरेगा की राशि को फर्जी तरीके से सरपंच रूखमणी कंवर और रोजगार सहायक राजकुमार यादव ने निकाल लिया है। साथ ही अन्य ग्रामीणों के किए गए कार्य का पैसा भी गबन किया है। गांव में पांच तालाब है जिसमें किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है। उसकी भी राशि गबन कर ली गई है। सड़क कार्य भी अधूरा है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी इसकी शिकायत कलेक्टर, एसडीएम कटघोरा, राजस्व मंत्री, मुख्यमंत्री और जनपद पंचायत में की जा चुकी है, इसके बावजूद आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं गई। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है तो ग्राम मुढ़ाली के ग्रामीण पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

Back to top button