बिलासपुर

डीईओ के आदेश से…. स्कूलों का समय कम होने के बजाय आधा घंटा और बढ़ जाएगा

बिलासपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश में शीतलहर के संबंध में दिए गए निर्देश के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश तो जारी कर दिया गया है लेकिन दो पालियों में लगने वाले स्कूलों के लिए व्यवहारिक पक्ष का ध्यान नहीं रखा गया है। इस आदेश के मुताबिक स्कूलों का समय आधा घंटा और बढ़ जाएगा। जबकि पहले से ही निजी स्कूलों ने दिसम्बर माह के पहले सप्ताह से ही दूसरी पाली के स्कूल की छुट्‌टी 4.30 पर कर रहे हैं।

प्रदेश में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजस्व तथा आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके मद्देनजर सभी संभागायुक्तों तथा कलेक्टरों को आदेश जारी कर शीतलहर से बचाव के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसमें जरूररत के मुताबिक स्कूलों के समय में परिवर्तन करने को भी कहा गया है। इस निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है जो आगामी 10 जनवरी तक प्रभावशील रहेगी। लेकिन इस आदेश का पालन किया गया तो बच्चों के स्कूल टाइम में कमी के बजाए और आधे घंटे की वृद्धि हो जाएगी। जबकि राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश की मंशा साफ है कि स्कूलों के समय में परिवर्तन कर सुबह और शाम के समय में कमी लायी जावे जो कि अधिक सर्दी का समय होता है।

निजी स्कूल प्रबंधन पहले से ही ठंड को ध्यान में रखते हुए शाम के समय स्कूल छूटने का टाइमिंग दिसंबर के पहले सप्ताह से ही 4.30 कर ली है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार दो पाली में लगने वाले स्कूल का समय 12.45 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। अगर शाम 5 बजे बच्चों की स्कूल छूटती है तो स्वाभाविक रूप से बच्चों को अपने घर पहुंचने तक 6 बजेगा। कड़ाके की ठंड और शीतलहर की स्थिति में यह समय अव्यवहारिक होगा। अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए शीतलहर का प्रकोप जारी रहने तक शाम 4 बजे तक ही स्कूल लगाने की मांग की है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।

अनिल शर्मा, जिलाध्यक्ष, शिक्षक कांग्रेस, जिला बिलासपुर

दो पाली में लगने वाले स्कूलों में द्वितीय पाली का समय 12:45 से 4:30 होना चाहिये, क्योंकि 5 बजे सूर्यास्त हो जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र छात्राएं 8-10 किलोमीटर तक कि दूरी से आते हैं, ठंड और अंधेरा दोनों की समस्या होती है।

-अनिल शर्मा, जिलाध्यक्ष, शिक्षक कांग्रेस, जिला बिलासपुर

Back to top button