छत्तीसगढ़

सात ट्रकों से 35 लाख रुपए का धान पकड़ाया, हो रहा अवैध परिवहन की जांच

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 35 लाख रुपये से अधिक मूल्य का धान परिवहन करते 7 ट्रकों को पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा। ट्रकों में मिले 4245 बोरी धान को खाद्य एवं मंडी विभाग को जाँच के लिए सौंपा गया है। धान के सेम्पल परीक्षण के लिए भारतीय खादय निगम एफसीआई बिलासपुर भेज गया है।

उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने बताया कि राज्य शासन से धान के अवैध परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोक लगाने का निर्देश हैं। जिले के सभी सरहदी क्षेत्रों में पुलिस चेकपोस्ट में लगातार चेकिंग की जा रही है। साथ ही अंतर जिला मुख्य मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी सतत निगरानी कर रही है। इसी दौरान आज पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने जिले के विभिन्न जगहों से धान से भरी हुई 7 ट्रकों को पकड़ा है, जिसमें चौकी हरदी बाजार अंतर्गत ग्राम कटकी डबरी (कोरबी धतूरा पुलिस चेक पोस्ट) के पास बिहार और उत्तरप्रदेश पासिंग 5 ट्रक को शंका के आधार पर रुकवाया गया। जिसमें धान से भरी बोरियां लोड थी। यह सभी गाड़ियां औरंगाबाद बिहार से रायपुर स्थित विभिन्न क्रेता फर्म के लिए ले जाए जा रहे थे। इसी तरह अंबिकापुर कोरबा बिलासपुर रोड में पुलिस थाना बांगो अंतर्गत गुरसिया के पास 1 ट्रक और थाना कटघोरा अंतर्गत  तानाखार गांव के पास धान से भरी हुई एक एक ट्रक रोकी गई। उक्त ट्रक के चालकों से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर फ़ूड एवं मंडी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए उनके सुपुर्द किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी ट्रकों को सुरक्षा चौकी हरदीबाजार, थाना बांगो और थाना कटघोरा में रखा गया है। उक्त ट्रकों में कुल 4245 भरी हुई धान की बोरियां औरंगाबाद बिहार से रायपुर परिवहन की जा रही थी। ट्रकों का विवरण निम्न है-

 1. BR-24-GB-4190 से 670 बोरी

 2. BR – 26-GA -5422 से 660 बोरी

 3. UP- 67-AT -3077 से 609 बोरी

 4. CG -15 DM -3156 से 681 बोरी

 5. CG -10-R -0621 से 525 बोरी

6. CG – 07 – BA-7035 से 550 बोरी

7. CG – 04 – HP- 6962 से 550 बोरी

उक्त कार्यवाही में नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे चौकी हरदी बाजार से निरीक्षक विजय चेलक, प्रधान आरक्षक घनश्याम, आरक्षक तस्लीम आरिफ, पुरंजन साहू, हेमंत कमर , अरुण भट्टपरे, दीपेंद्र, थाना बांगो से निरीक्षक एसएस पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक गोपी दिव्य, थाना कटघोरा से निरीक्षक रघुनंदन शर्मा, उप निरीक्षक महेंद्र तिवारी, आरक्षक विनोद फल व रमेश कश्यप की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button