छत्तीसगढ़बिलासपुर

डिवीजन के मात्र 39 स्टेशनों में है मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज, नई मांगे मापदंडों की भेंट चढ़ी …

बिलासपुर । रेलवे बोर्ड ने स्टॉपेज को लेकर जो मापदंड बनाए हैं उसके मुताबिक तो अब बिलासपुर डिवीजन के ज्यादातर स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टॉपेज नहीं मिलेगा। बिलासपुर डिवीजन के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में सूरत-मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, पुरी-वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा-साईंनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद, सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, हटिया-पुणे-हटिया एक्सप्रेस, हावड़ा-कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, एसएच नांदेड़ संतरागाछी एक्सप्रेस, संतरागाछी-पोरबंदर-संतरागाछ़ी एक्सप्रेस, इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस एवं पुणे-संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग लगातार की जा रही है। इसका प्रस्ताव जोनल मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को भेजा गया था।

छोटे स्टेशनों में मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का मामला रेलवे बोर्ड के मापदंडों की भेट चढ़ता जा रहा है। कुल 88 स्टेशनों में से मात्र 39 स्टेशनों में ही मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव इन दिनों है। 49 स्टेशनों में कोई स्टॉपेज नहीं है। सभी 88 स्टेशनों में मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का स्टॉपेज है। इनमें से कई स्टेशन ऐसे हैं जहां न तो कोई उतरता है और न ही चढ़ता है। 15 से अधिक स्टेशन हैं जहां पर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज मांगा जा रहा है। जोन के कुछ के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड ने नामंजूर कर दिया है।

इनमें से पुरी-वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा-साईंनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद, सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस एवं बीकानरे-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस के स्टॉपेज को मंजूरी दी गई है। शेष ट्रेनों का स्टॉपेज मापदंडों में फंस गया। नियम के अनुसार सेक्शन की क्षमता 90 प्रतिशत से अधिक होने पर अतिरिक्त गाड़ियों का ठहराव नहीं दिया जा सकता है। वर्तमान में रायगढ़-चांपा सेक्शन का भार 114 प्रतिशत है।

डिवीजन के नौरोजाबाद, चंदिया, जैतहरी स्टेशन में पुरी-हरिद्वार-पुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को कोरोना काल से पहले की तरह स्टॉपेज देने की मांग की जा रही है। लेकिन इस ट्रेन के स्टॉपेज में टिकट की बिक्री और आय आड़े आ रही है। नौरोजाबाद स्टेशन से प्रतिदिन प्रति गाड़ी 3 टिकटें बिक रही है जिससे 1362 रुपए। चंदिया स्टेशन से प्रतिदिन प्रति गाड़ी 1 टिकट बिक रही जिससे 12 रुपए और जैतहरी स्टेशन से प्रतिदिन प्रति ट्रेन 2 टिकट की बिक्री हो रही है जिससे 1073 रुपए की आय है।

इसी तरह से चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस को धुरवासिन, बैहाटोला, मौहारी, चंदिया, नौरोजाबाद, करकेली, बोरी डांड, हरद स्टेशन में स्टॉपेज देने की मांग की जा रही है। कोविड काल से पहले ये ट्रेन पैसेंजर बनकर चलती थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के बाद उसे एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है इसलिए इन स्टेशनों से इनका स्टॉपेज समाप्त कर दिया गया है। इन सभी स्टेशनों से प्रतिदिन 2 से लेकर 5 टिकटें ही बिकती हैं।

Back to top button