छत्तीसगढ़रायपुर

अजीत जोगी के निधन पर सोनिया गांधी के भेजे पत्र पर अमित जोगी ने कहा- जोगी परिवार उनका हमेशा ऋणी रहेगा

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा)। अपने जीवनकाल की सबसे बड़ी त्रासदी के दौरान मैंने अपनी माँ डॉ. रेणु जोगी को केवल एक बार रोते हुए देखा है, जब कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी से वो फ़ोन पर पापा के जाने के बाद बात कर रहीं थीं। संकट के क्षणों में सोनिया जी ने हमें कभी भी यह एहसास नहीं होने दिया कि जोगी परिवार उनसे अलग है। उनके इस स्नेह के लिए मेरा परिवार हमेशा उनका व्यक्तिगत रूप से ऋणी रहेगा। 

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी.

कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का स्वर्गीय अजीत जोगी के निधन पर लिखे पत्र का हिंदी अनुवाद आपके साथ साझा कर रहा हूँ।

“श्री अजीत जोगी के पास अलग-अलग समय में शिक्षा, नौकरशाही और राजनीति के क्षेत्रों में रहने की दुर्लभ विशिष्टता थी। जब वे कांग्रेस पार्टी में थे तब उनके साथ कई वर्षों तक मुझे निकट रूप से साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विभिन्न पदों पर काम किया और वे पार्टी के जिन भी पदों पर रहे उन सब में एक अविस्मरणीय विरासत छोड़ कर गए हैं।

एक मामूली पृष्ठभूमि से आते हुए भी उनका राजनीति में ऊंचाइयों को छूना छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए हमेशा एक प्रेरणास्त्रोत रहेगा। जनसेवा के अपने पूरे कार्यकाल के दौरान वे कमजोर वर्ग की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे। एक सांसद के रूप में उन्होंने हमेशा गरीबों की आवाज़ उठाई।

अमित जोगी, पूर्व विधायक.

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के रूप में अपने लम्बे प्रशासनिक अनुभव से बहुत मदद मिला। उनके संक्षिप्त लेकिन विख्यात कार्यकाल ने छत्तीसगढ़ को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया।

श्री जोगी में किसी भी विपरीत परिस्थिति से सबसे सकारात्मक रूप से निपटने का अदम्य साहस था। 2004 में हुए उनके भीषण कार एक्सीडेंट के बाद से उनकी यह मनोदृष्टि और भी स्पष्ट होती है।

उनके निधन से देश ने एक अनुभवी जनसेवक और छत्तीसगढ़ ने अपना संस्थापक नेता खो दिया है। मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करतीं हूं।

Back to top button