छत्तीसगढ़

श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के कांग्रेस नेता हनुमान चालीसा और सुन्दर कांड का पाठ करेंगे

रायपुर
 कांग्रेस के नेता 22 जनवरी को कहाँ रहेंगे के सवाल पर कांग्रेस की तरफ से बताया गया हैं कि 22 जनवरी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन वह कहाँ रहेंगे। यह सवाल भाजपा की तरफ से मंत्री केदार कश्यप ने पूछा था। उन्होंने कांग्रेस पर भांचा राम के अपमान का आरोप भी लगाया था।

कांग्रेस की तरफ से बताया गया हैं कि 22 जनवरी श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के कांग्रेस नेता बड़े पैमाने पर हनुमान चालीसा और सुन्दर कांड का पाठ करेंगे। यह उत्सव जिला स्तर पर होगा और सभी जिलों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इसी तरह चंदखुरी में भी कांग्रेसी सुंदरकांड का महापाठ करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने इसकी जानकारी दी हैं।

वही पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने मंत्री केदार कश्यप पर पलटवार किया हैं। उन्होंने केदार कश्यप के सवाल पर का जवाब देते हुए कहा कि 22 जनवरी को विधायक कॉलोनी मंदिर में पूजा-पाठ होगा। भगत ने कहा मुख्यमंत्री और केदार कश्यप इसी कालोनी में रहते है इसलिए वो आयोजित पूजा में जरूर शामिल हो।

 

Back to top button