छत्तीसगढ़बिलासपुर

गांधी जयंती पर कांग्रेस ने किया किसान मजदूर बचाओ पदयात्रा …

बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के सभी ब्लाकों में ‘‘किसान मजदूर बचाओ दिवस एवं पद यात्रा’’ का आयोजन 2 अक्टूबर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर किया गया। मोदी सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी काले कानून के विरोध में आयोजित देशव्यापी एक दिवसीय ‘‘किसान मजदूर बचाओ दिवस एवं पद यात्रा’’ के आयोजन में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक रश्मि सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान के साथ तखतपुर व कोटा ब्लाक में आयोजित आंदोलन कार्यक्रम में शामिल हुए। जिले के सभी ब्लाकों के लिए प्रभारी नियुक्त कर किए गए।

केन्द्र की मोदी सरकार के नए कृषि कानून को काला कानून बताते हुए कांग्रेस ने इसे किसान, मजदूर, खेत विरोधी एवं चंद पूंजीपतियों व माफियाओं की सहूलियत के लिए बनाया गया कानून बताया है। इस कानून के विरोध में कांग्रेस देश भर में धरना प्रदर्शन व पद यात्राएं कर रही है। इसी कड़ी में जिले के सभी ब्लाकों में भी धरना प्रदर्शन व पद यात्राएं कर राष्टपति के नाम का ज्ञापन सौंपा है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के महामंत्री व प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया कि सभी ब्लाकों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दी गई है जो इस काले कृषि कानून के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन व गतिविधियों के लिए प्रभारी के रूप में कार्य करते रहेंगे।

बिल्हा ब्लाक के लिए अनिल सिंह चौहान व संदीप वाजपेयी, मस्तूरी – मो. जस्सास, गौरव अग्रवाल, बेलगहना – नीरज जायसवाल, विनय शुक्ला, बेलतरा – अभिषेक सिंह, राजकुमार तिवारी, सीपत – ब्रह्मदेव सिंह, सुजीत मिश्रा, रतनपुर – पप्पू साहू, श्याम कश्यप, तिफरा नाजिम खान, शेख निजामुद्दीन (दुलारे), सकरी – मनहरण कौशिक, रोमहर्ष शर्मा, वहीं कोटा व तखतपुर ब्लाक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी के साथ आशीष शर्मा, जितेन्द्र पांडेय, आत्मजीत सिंह मक्कड़ ब्लाक प्रभारी के रूप में शामिल रहेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया कि 2 अक्टूबर राष्टपिता महात्मा गांधी की जयंती व ’’जय जवान जय किसान’का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जन आंदोलन का आगाज किया जााएगा। कांग्रेस ने जहां किसानों की कर्जमाफी व समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि का कार्य किया वहीं भाजपा किसानों के अधिकारों को छीनने व चंद पूंजीपतियों के सहूलियत के लिए कानून बना रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने गुरूवार को तखतपुर व कोटा क्षेत्र का दौरा कर आंदोलन की तैयारियों का जायजा लिया।

जिला कांग्रेस कमेटी व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी एवं प्रियंका गंाधी के साथ की गयी झूमा झटकी, र्दुव्यवहार और गिरफ्तरी पर गहरा रोष प्रकट करते हुए इसे भाजपा का असली चाल-चरित्र और चेहरा बताया है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक मासूम के साथ दरिंदगी और हत्या का खूनी खेल भाजपा राज में खेला गया और परिजनों को अत्येंष्टि के लिए बच्ची का शव तक नहीं दिया गया।

प्रशासन और पुलिस ने अंग्रेजी हुकुमत की तरह हिंदू धर्म के परंपरा और नियम को ताक में रखकर रात में ही जबरिया दाह संस्कार कर दिया यह बेहद अमानवीय व क्रूर कदम है। जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा की मोदी-योगी सरकार की निंदा करते हुए कहा है कि जनता इनके गुनाहों को कभी माफ नहीं करेगी। उत्तरप्रदेश में हुए अन्याय के विरोध में देश भर में आवाज बुलंद की जाएगी।

Back to top button