बिलासपुर

सांसद अरुण साव ने कहा- कोरोना को दें चुनौती, आज रात्रि 9 बजे दीप जलाएं

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई अपील का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे समूची सृष्टि को हमारी एकता के प्रकाश से परिचित कराना है।

सांसद साव ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि रविवार 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की सभी लाइट को बंद कर दरवाजे या बालकनी पर खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टार्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सभी विशेष रूप से ध्यान रखें। किसी जगह पर एक साथ एकत्रित न हों। हमें मिलकर कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देनी है।

श्री साव ने बताया कि वे लाकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद करने लगातार सक्रिय हैं। वे बिलासपुर, मुंगेली के साथ-साथ जांजगीर, कवर्धा, बेमेतरा, दुर्ग, बलौदाबाजार के मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं। साव ने बताया कि अभी तक उन्होंने लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, भोपाल, पुणे, अहमदनगर, दिल्ली, गुरुग्राम हरियाणा, हैदराबाद, मणिकुण्डा तेलंगाना, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के करीब 400 मजदूरों के लिए भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशनरेड्डी, सांसद गिरीश बापट, सत्यदेव पचौरी, श्रीमती रीता बहुगुणा, डॉ. सुजयं पाटिल, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के माध्यम से कराई है।

Back to top button