बिलासपुर

हड्डी रोगों की जांच के लिए मुरारका भवन में लाफ्टर क्लब और लायंस क्लब ने लगाया शिविर, रामकृष्ण रायपुर के डाक्टर अंकुर सिंघल ने किया इलाज

बिलासपुर। लाफ्टर क्लब महासंघ एवं लायंस क्लब बिलासपुर मेन के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के हड्डी रोगों का इलाजख् जोड़ जांच, परामर्श शिविर का आयोजन मुरारका भवन में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के डॉ अंकुर सिंघल के द्वारा आयोजित हुआ। इस शिविर के मुख्य अतिथि राम शरण यादव महापौर नगर पालिक निगम एवं विशिष्ट अतिथि शेख नजीरुद्दीन सभापति नगर पालिक निगम के द्वारा उद्घाटित हुआ।

इस शिविर में रायगढ़ तखतपुर तथा बिलासपुर के लगभग सभी वर्ग एवं वार्ड के मरीज उपस्थित हुए 128 मरीजों ने अपनी जांच करवाई डॉ अंकुर सिंघल ने जोड़ों के समस्या के कारण तथा उनके समाधान पर अपने सारगर्भित उद्बोधन रखे। वहीं शेख नजीरुद्दीन ने इस शिविर जैसे और अन्य स्वास्थ्य शिविर भी लगातार इस शहर में लगते रहे और लोग स्वास्थ्य लाभ ले अपनी शुभकामनाएं दी। राम शरण यादव ने कहा कि इस शिविर की उपयोगिता तथा लोगों को होने वाले लाभ से प्रसन्न हूं।

अपने उद्बोधन में कहा इस शिविर में मुख्य रूप से लायंस महेश मुरारका, लायन हरजीत छाबड़ा, लायन इत्तेफाक सागरी, अजीत एवं महासंघ की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र, राजू अग्रवाल, महासचिव प्रकाश जोशी तथा आरके बुधौलिया, केएल स्वर्णकार, सरदार दर्शन सिंह, आरके मिश्रा, राजू सुल्तानिया, आरएस मिश्रा, वीपी त्रिपाठी, नित्यानंद अग्रवाल, नरेश सुल्तानिया, महाराजा अग्रसेन, मित्र परिवार के अध्यक्ष शाह, कैलाश गुप्ता, डॉ विनय गुप्ता, सुरेश मुरारका, डॉ अनीता अग्रवाल, गिरिराज गुप्ता, रुद्रा अवस्थी का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा। शिविर का संचालन राजेंद्र राजू अग्रवाल अध्यक्ष लाफ्टर क्लब महासंघ बिलासपुर ने किया।

Back to top button