छत्तीसगढ़बिलासपुर

पर्यवेक्षक के ही जेब से मिली नकल सामग्री, कुलपति ने पकड़ा अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट का छात्र कर रहा था नकल ….

बिलासपुर ।  अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को 37 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हुई। वहीं यूटीडी की परीक्षा यूनिवर्सिटी में ही हो रही है। सोमवार को कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने प्रभारी कुलसचिव शैलेंद्र दुबे और एनएसएस समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा के साथ कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के छात्रों की परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस विभाग के प्रथम वर्ष का छात्र चिट रखकर लिख रहा था।

परीक्षा दे रहे छात्रों का आरोप है कि वहां परीक्षा के अंत में कुछ सरनेमधारी छात्रों को मोबाइल अलाउ कर दिया जाता है, जिससे वे सर्च कर लिख सकें।

कुलपति ने छात्र की जांच की तो पहले एक पर्ची मिली। फिर दो और पर्ची छात्र के पास से पाई गई। इसके बाद कुलपति ने छात्र का यूएफएम बनाया और उसकी पहली उत्तरपुस्तिका लेकर निरस्त कर दिया गया। नई उत्तरपुस्तिका छात्र को लिखने के लिए दी गई। वहीं सीएसआर कॉलेज पीपरतराई को भी यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्र बनाया है। सोमवार को जब यहां उड़नदस्ता की टीम पहुंची तो यहां नकल चल रही थी।

दल को देखकर पर्यवेक्षक ने ही सबकी पर्ची लेकर अपने जेब में रख ली। जब पर्यवेक्षक को उड़नदस्ता ने चेक किया तो उनके डायस के नीचे से पर्चियों का ढेर निकला। इसके बाद दल ने छात्रों का यूएफएम बनाया। पुरानी निरस्त कर नई उत्तरपुस्तिका दी। पर्यवेक्षकों को फटकार लगाई गई।

Back to top button