छत्तीसगढ़

चुनाव में मोबाइल बाबा फिर हुआ सक्रिय, चेकिंग के दौरान राजनादगांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कार से 33 लाख से अधिक का मोबाइल फोन जब्त …

राजनादगांव। इस विधानसभा चुनाव में मोबाइल बाबा फिर हो गया हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान संदिग्धों की लगातार जांच कर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को स्टेटिक जांच दल और राजनांदगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कार से अलग-अलग कंपनियों के बड़ी संख्या में मोबाइल जब्त किया है. जब्त किये गए मोबाइल की कीमत 33 लाख से अधिक की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, स्टेटिक जांच दल सुकुलदहान और लालबाग पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक किर्तन साहू निवासी गठुला के कार क्रमांक सीजी 04 एलचेड़ 6612 में छुपा कर परिवहन कर ले जाते हुए सामान दिखा. जिसे चेक करने पर विभिन्न कंपनियों के कई मोबाइल मिले. इतने सारे मोबाइल के संबंध में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने और अधिक मात्रा में ले जाने के संबंध में कारण नहीं बताए जाने पर 597 मोबाइल और हुंडई एक्ससीन्ट को जब्त किया गया. जब्त किये गए मोबाइल और कार की कीमत 3755440 रूपये है.

Back to top button