छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD और PSO की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, हुए क्वारैंटाइन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उनके OSD चेतन बोरघरिया और PSO कचरु की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं क्वारैंटाइन हो गए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मेरे OSD और PSO की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है लेकिन मेरी जांच रिपोर्ट इस समय निगेटिव है। एहतियातन मैं अगले चार दिन के लिए आइसोलेशन में रहूंगा। संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें।

बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री निवास के मेनगेट तक कोरोना दस्तक दे चुका था। सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। अब दोबारा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे OSD और PSO कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते दिनों विधानसभा सत्र के आखिरी दिन बिंद्रानवागढ़ से BJP विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना संक्रमित मिले थे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। रोजाना कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है। रायपुर समेत कई जिलों में स्थिति भयावह हो गई है। स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर पाने में नाकाम साबित हो रहा है। छत्तीसगढ़ में रोज 1300 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं।

Back to top button