छत्तीसगढ़बिलासपुर

मामला कोर्ट न पहुंचे इसलिए डीईओ ने निकाली तरकीब, अनुकंपा नियुक्ति देने से पहले डीईओ ने मंगाई दावा-आपत्ति …

बिलासपुर। जिला शिक्षाधिकारी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में एक सप्ताह में आम जनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल तीन आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं। बिल्हा विकासखंड के शा.उमावि बहतराई के दिवंगत कार्यालय सहायक आकाश खरे के आश्रित परिवार की सूची में से सपना खरे की नियुक्ति के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अनुकंपा नियुक्ति के मामले में चल रहे विवाद को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने नई तरकीब निकाली है। कर्मचारियों के स्वजन को अनुकंपा नियुक्ति देने से पहले दावा आपत्ति मंगा रहे हैं। इसी कड़ी में तीन कर्मियों के स्वजन की अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुरू की है।

इसी प्रकार दिवंगत सहायक शिक्षक धीरज सोनी के आश्रित परिवार की सदस्य चकरभाठा निवासी गायत्री सोनी का आवेदन मिला है। दिवंगत शिक्षक स्व. रमेश कुमार सूर्यवंशी के परिवार से नवगवां निवासी उनके पुत्र गौरव कुमार ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है।

आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केंद्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो सात दिन के भीतर पुराने कंपोजिट भवन स्थित कक्ष क्र. 25 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं। इससे नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जा सकेगा।

अनुकंपा नियुक्ति के एक मामले में राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी को अवमानना याचिका का सामना करना पड़ रहा है। दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने आदेश की अवहेलना के आरोप में तत्कालीन जिला शिक्षाधिकारी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण चलाने के संबंध में नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button