छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के विशेषज्ञ देंगे पक्षियों के बारे में जानकारी, एटीआर में तीन मार्च को बर्ड मीट, 100 प्रतिभागी होंगे शामिल ..

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व में तीन मार्च को बर्ड मीट का आयोजन किया जाएगा। बर्ड मीट को लेकर टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा पंजीयन कराने के लिए एक लिंक भी जारी किया गया है। बिना पंजीयन वाले प्रतिभागियों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ प्रतिभागियों के लिए एक हजार रुपये शुल्क भी निर्धारित किया गया है। इस शुल्क से प्रबंधन को उनको पिकअप पांइट से अचानकमार टाइगर रिजर्व तक वाहन से लेकर आएगा।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 100 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। वह टाइगर रिजर्व में आकर यहां उड़ान भरने वाली पक्षियों को देखने के अलावा उनकी फोटो भी कैमरे में कैद कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि किसी के मन में पक्षियों के बारे में जानने की जिज्ञासा होगी, तो उसे विशेषज्ञों के द्वारा शांत भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के करीब आठ से 10 पक्षी विशेषज्ञों को इस मीट के लिए आमंत्रित किया गया है।

सभी प्रतिभागी रात को पहुंच जाएंगे। इस दौरान रात का भोजन और दूसरे दिन सुबह व रात का भोजन उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही उन्हें फील्ड किट, टी- शर्ट, टोपी समेत जरुरत की कुछ और चीजें उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम के साथ उन्हें क्षेत्र का भ्रमण भी कराएंगे। जिसमें उन्हें पक्षियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। वह कैमरे में पक्षियों की तस्वीर भी कैद कर सकते हैं।

पक्षी विशेषज्ञों को इसलिए आमंत्रित किया गया है ताकि वह टाइगर रिजर्व में उड़ान भरने वाली पक्षियों के बारे में विस्तार से बता सके। साथ भ्रमण के दौरान जहां- जहां पक्षी नजर आएंगे, उनकी पहचान भी करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए न केवल पक्षी प्रेमियों को टाइगर रिजर्व के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा।

बल्कि उनमें जागरूकता भी आएगी। टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार इस बर्ड मीट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। आयोजन भव्य होगा और प्रतिभागियों के लिए भी यह प्रमुख भ्रमण कार्यक्रम होगा। अभी टाइगर रिजर्व के भीतर कुछ पाबंदियां है। जिसकी वजह से यहां प्रवेश से लेकर फोटो खींचने व अन्य गतिविधियों के लिए नियम- शर्तों का पालन करना पड़ता है।

Back to top button