नई दिल्ली

Mahindra करेगी इंडियन आर्मी को 1,300 स्पेशल व्हीकल सप्लाई, रणक्षेत्र में आएंगे काम …

नई दिल्ली (पंकज यादव)। देश की जानी मानी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Mahindra की ही अलग विंग महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड(MDSL) ने रक्षा मंत्रालय के साथ इस हफ्ते की शुरुआत में, भारतीय सेना के लिए 1,300 लाइट स्पेशलिस्ट वाहनों की आपूर्ति के लिए एक करार किया है. इनकी डिलीवरी की समय सीमा 4 साल है और वाहनों की कीमत 1,056 करोड़ रुपये आंकी गई है.

महिंद्रा डिफेंस सिस्टम लिमिटेड द्वारा निर्मित ये वाहन पूरी तरह से ‘मेड-इन-इंडिया’ होंगे और ये वाहन लाइट कॉम्बैट वाहन है, और छोटे हथियारों के हमले से बचाव के लिए पूरी तरह से कारगर होंगे. साइज में छोटी ये गाड़िया ऑपरेशन एरिया में आसानी से मूवमेंट कर सकते है.

Back to top button