माफिया अतीक का गुर्गा असाद कालिया और भाई फैजान हुए गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम….

माफिया अतीक का गुर्गा असाद कालिया को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. असाद कालिया का भाई फैजान भी गिरफ्तार हुआ. उमरी गांव से दोनों की गिरफ्तारी हुई. कालिया माफिया अतीक का बेहद करीबी है. असाद कई मामलों में वांछित चल रहा था. पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

झांसी एनकाउंटर में मारे गए उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद शनिवार को प्रयागराज के कसरी मसरी कब्रिस्तान में दफ़न किया जाएगा. शुक्रवार देर रात असद और शूटर गुलाम के शव को लेकर परिजन झांसी से रवाना हुए. कहा जा रहा है कि शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
वहीं अतीक अहमद ने कहा कि ‘मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. मैं ही अपने बेटे की मौत की वजह बना हूं. अब अपने जवान बेटे के जनाजे को कांधा भी नहीं दे पा रहा हूं. आखिरी बार उसकी सूरत देखने को भी तरस रहा हूं.’