देश

इंफोसिस की महिला कर्मचारी के मौत मामले में लोकायुक्त का एक्शन, डूबने से गई थी जान, FIR दर्ज…

बेंगलुरु । कर्नाटक में लोकायुक्त ने बीते दिनों अंडरपास में हुई 23 वर्षीय महिला भानु रेखा की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। बता दें कि बीते 21 मई को बेंगलुरु के केआर सर्किल इलाके में पानी से भरे अंडरपास में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। लोकायुक्त प्रमुख बीएस पाटिल ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के कमिश्नर और ईस्ट जोन के जोनल कमिश्नर समेत बीबीएमपी के आठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

दरअसल, बेंगलुरु में बीते 21 मई को भारी बारिश हुई थी, जिसके चलते जगह-जगह पानी भर गया था। बेंगलुरु के केआर सर्किल इलाके में पानी से भरे अंडरपास में डूब जाने से महिला की मौत हो गई थी। मृतका की पहचान इंफोसिस में कार्यरत 23 वर्षीया भानु रेखा के रूप में हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, भानु रेखा परिवार के साथ कार में सफर कर रही थी, तभी अंडरपास में भरे पानी में वाहन फंस गया। गाड़ी में पानी घुसने से भानु रेखा का दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे सेंट मार्था अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया था।

भानु रेखा की मौत की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने अस्पताल का दौरा किया और मामले में जांच का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आयुक्त के साथ एक आपात बैठक भी की और उन्हें सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे।

इसके साथ ही सीएम सिद्दरमैया ने भानु रेखा के परिवार से बात की थी। सिद्दरमैया ने परिवार को आश्वासन दिया कि चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों की जांच की जाएगी। साथ ही सरकार ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था।

Back to top button