बिलासपुर

सीमेंट की मूल्यवृद्धि और धान खरीदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने राज्य में सीमेंट की मूल्यवृद्धि पर सवाल उठाते हुए इसे प्रदेश की जनता पर बोझ डालने वाला निरूपित करते हुए तुरंत मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की। धान खरीदी की मियाद सरकार को बढ़ाकर सभी किसानों का धान खरीदना चाहिए। पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित लोगों को जिताने का खेल चल रहा है जीत किसी और की हो रही है और प्रमाणपत्र किसी और को दिया जा रहा है।

कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री कौशिक ने उक्त बातें कही। सीमेंट की कीमतों में प्रति बोरी 20 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर उन्होने सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि इस बढ़ोतरी से प्रदेश की जनता पर हर माह 30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिये।

धान खरीदी की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग करते हुए श्री कौशिक ने कहा कि अभी जो अंतिम तिथि है तब तक न तो धान खरीदी का सरकार का लक्ष्य पूरा होगा और  न सभी किसान अपना धान ही बेच पाएंगे। इसलिये सरकार को धान खरीदी की समय सीमा आगे बढ़ानी चाहिये।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि पंचायतों में कई जगह चुनावो में जीत हमारे प्रत्याशियों की हुई है और अधिकारी दूसरे लोगों को जीत का प्रमाण पत्र दे रहे हैं। ऐसी ही  एक गड़बड़ी के विरोध में कोंडागांव में हमारे कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। श्री कौशिक ने दावा किया कि प्रदेश में 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।

आज यहां भाजपा के कोर कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत नेत्री हर्षिता पांडेय, घनश्याम कौशिक शामिल हुए।

Back to top button