बिलासपुर

श्रीमदभागवत कथा व युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक 25 जनवरी को

पामगढ़। छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज की मासिक बैठक का आयोजन 25 जनवरी को राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में दोपहर 1 बजे से आयोजित की जा रही है। यादव समाज के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में आगामी मार्च में आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत कथा आयोजन हेतु रणनीति तैयार की जाएगी।

इस बार पूज्य प्रिय अनुरागी को कथा हेतु आमंत्रित किया गया है। उनके सानिध्य में कथा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही शासन की योजनाओं में जिसमे नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी की योजना को यादव समाज से जोड़ने हेतु विशेष रूप से जोड़े इस हेतु प्रयास हो रणनीति तैयार की जाएगी।

निर्धन कन्या विवाह व युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराने पर रणनीति तैयार करने आदि विषयों पर बैठक में निर्णय होना है। समाज के अध्यक्ष सुनील यादव ने अधिक से अधिक यादवों को बैठक में शामिल होने हेतु निवेदन किया है।

आयोजित बैठक कों सफल बनाने हेतु मुख्य रूप से सोना राम यादव, साधराम यादव, चितरंजन यादव ध्वजाराम यादव, बिहारी लाल, नील सिंह यादव, यादव लल्लू, यादव सुनील यादव प्रदेश अध्यक्ष, जितेंद्र यादव, कुमार यादव, सतीश यादव, संतोष यादव, सन्नी यादव, देवेंद्र यादव, सुनहर यादव, मोलु यादव, देगुन यादव, लक्ष्मण यादव, परमेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव, विनोद यादव, अप्पु यादव, राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट, देवेन्द्र यादव, गुड्डा यादव, लक्ष्मण यादव, विजय यादव, विनोद यादव, रुपेश यादव, रामप्रसाद यादव, शेषनारायण यादव मुख्य रूप से शामिल हैं।

©राजकुमार श्रीवास, पामगढ़, छत्तीसगढ़
Back to top button