छत्तीसगढ़बिलासपुर

जन चौपाल : 12वीं के छात्र आर्यन रूद्र मिश्रा को मिली तत्काल शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति…

बिलासपुर। आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को 12वीं के छात्र आर्यन रूद्र मिश्रा ने लंबित शिक्षा प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को आर्यन को छात्रवृत्ति दिलाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए छात्र आर्यन रूद्र मिश्रा के खाते में शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की राशि 2 हजार 400 सौ रूपए अंतरित करने हेतु पत्र एवं चेक बैंक को प्रेषित कर प्रकरण का निराकरण किया।

लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने जिले भर से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियोें को निर्देश दिए। समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए लोग दूर-दूर से आए थे।

जन चौपाल में ग्राम संबलपुरी के महावीर कौशिक, ग्राम घुरू के समस्त ग्रामीणों, कुदुदंड निवासी प्रेमा यादव, ग्राम जेवरा निवासी जेठूराम सिंह, फेकूराम, ग्राम गढ़वट निवासी श्रीमती गोदावरी बाई, गाड़ाडीह निवासी श्रीमती त्रिवेणी मानिकपुरी, ग्राम मटिया निवासी राजकुमार मानिकपुरी, ग्राम लावर निवासी प्रफुल कुमार दास, श्रीमती पतिबाई तिंगा, श्रीमती पार्वती, उदयराम राय, तोरवा निवासी मनोज कुमार कृपलानी, राजकुमार गुप्ता, ग्राम मेलनाडीह निवासी रमेश मरावी, राजेन्द्र नगर निवासी सेवाराम छतरिया सहित अन्य लोगों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए है।

जन चौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस, अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button