नई दिल्ली

मिशन-2023 के मद्देनजर 22 जुलाई को जयप्रकाश नड्डा और 23 को अमित शाह फिर जाएंगे एमपी, नेताओं की लेंगे बैठक…

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी प्रदेश पर नजर बनाए हुए है. समय समय पर दौरे किया जा रहा है. जिससे दोबारा बीजेपी सरकार बनाया जा सके. एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आने वाले हैं.

दरअसल 22 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा भोपाल आएंगे. मध्य प्रदेश बीजेपी की चुनाव प्रबंधन से जुड़ी बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक चुनाव के नजरिए से काफी अहम मानी जा रही है. बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति चुनावी रणनीति बनाने में लगी हुई है.

इसके अलावा 23 जुलाई को केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा प्रस्तावित है. अमित शाह भोपाल और उज्जैन के दौरे पर आ सकते है. भोपाल में चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे. उज्जैन में बाबा महकाल के दर्शन भी करेंगे. इस तरह जयप्रकाश नड्डा और अमित शाह लगातार मप्र का चुनावी दौरा कर रहे हैं.

Back to top button