छत्तीसगढ़बिलासपुर

चलती ट्रेन में परेशान युवतियों को आईजी ने पहुंचाई मदद, कहा-सोशल मीडिया का सार्थक उपयोग…

बिलासपुर। चलती ट्रेन में युवती को छेड़ना मनचले युवक को भारी पड़ गया। युवती ने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए बिलासपुर आई को मैसेज किया। जिस पर आईजी ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ की टीम को दी। कुछ ही देर में आरपीएफ की टीम चलती ट्रेन में युवतियों की सुरक्षा के लिए पहुंच गई। युवतियों ने एफआईआर दर्ज मना किया तो पुलिस ने युवक को फटकार लगाते हुए दूसरे बोगी में शिफ्ट किया। कार्रवाई के बाद आईजी ने इसे सोशल मीडिया का सार्थक उपयोग बताया।

सोमवार रात दो युवतियां मुंबई-हावड़ा मेल में सफर कर रही थीं। इस दौरान एक युवक उन्हें परेशान करने लगा। ट्रेन में सफर करने वाले अन्य यात्रियों ने भी युवक की हरकतों पर ध्यान नहीं दिया। जब ट्रेन के लोगों से मदद नहीं मिली, तो युवतियों ने सीधे बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को ट्वीट कर दिया।

जैसे ही उन्होंने इसे देखा मुंबई जीआरपी को ट्वीट कर इस घटना की जानकारी देते हुए मदद पहुंचाने कहा। इस समय ट्रेन भुसावल और जलगांव स्टेशन के बीच थी। जीआरपी ने यह मैसेज ट्रेन में चल रही आरपीएफ टीम को दिया। अगला स्टेशन पहुंचने के पहले ही टीम बोगी में पहुंचकर युवतियों से बात की तथा छेड़छाड़ की लिखित शिकायत करने को कहा। जिस पर युवतियों ने मना कर दिया। तब आरपीएफ ने युवक को डांट लगाते हुए दूसरी बोगी में शिफ्ट कर दिया।

Back to top button