छत्तीसगढ़बिलासपुर

निगम में प्रभार परिवर्तन, “नामधारी” शुक्ला व पांडेय को छोड़कर 6 जोन कमिश्नर बदले गए …

बिलासपुर । नगर निगम के जोन कमिश्नरों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है। अफसरों के एक जोन से दूसरे जोन में पदस्थापना की गई है पर संभवत: 3 साल बाद पहली बार थोक में 6 जोन के कमिश्नर बदल दिए गए।  वहीं “नामधारियों”  के प्रभार में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जोन क्रमांक 3 टाउन हाल के जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला एवं जोन क्रमांक 6 तोरवा के जोन कमिश्नर रमेश पांडेय को यथावत रखा गया है। शुक्ला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम भी देख रहे हैं। दूसरी ओर व्यापार विहार के जोन कमिश्नर आरएस चौहान को हटाकर उन्हें जोन क्रमांक 4 और 6 के ईई का प्रभार दिया गया है।

बता दें कि चौहान इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं और उनका स्थानांतरण कोरबा कर दिया गया है। नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने प्रशासनिक कार्यों में चुस्ती लाने के लिए जोन कमिश्नरों के दायित्व में परिवर्तन किया है। जोन क्रमांक 1 सकरी की सब इंजीनियर वर्षा साहू को भवन शाखा में पदस्थ करने के भी आदेश जारी किए गए हैं। चर्चा यह भी है कि सेवानिवृत्त हो चुके दो अधिकारियों को जल्द ही संविदा नियुक्ति दी जा सकती है। दोनों ही अफसर इस कवायद में लगे हैं।

आयुक्त द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दो महत्वपूर्ण जोन क्रमांक 1 सकरी एवं 2 तिफरा का दायित्व क्रमश: रंजना अग्रवाल एवं विभा सिंह को दिया गया है। रंजना अग्रवाल को पूर्व में जोन क्रमांक 7 तथा विभा सिंह को जोन क्रमांक 1 सकरी का दायित्व दिया गया था। इनके जिम्मे अब सीएसआईडीसी का क्षेत्र रहेगा।

बोदरी सीएमओ एलेक्सियुस एक्का को हाल ही में शासन के आदेश से जोन कमिश्नर बनाया गया था। उन्हें जोन क्रमांक 4 व्यापार विहार का दायित्व दिया गया है। जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा को वहां से हटाकर जोन क्रमांक 5 औषधालय व ईई का संयुक्त दायित्व सौंपा गया है। तिफरा जोन के कमिश्नर रहे प्रवेश कश्यप को वहां से हटाकर जोन क्रमांक 7 राजकिशोर नगर, जोन क्रमांक 5 औषधालय के जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा को जोन क्रमांक 8 में पदस्थ किया गया है।

Back to top button