छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के आदिवासी विधायकों का सम्मान, शासकीय सेवक संघ ने सीएम को सौंपा मांग पत्र, साय बोले – उचित मांगों को करेंगे पूरा….

रायपुर. सीएम से आदिवासियों के लिए विशेष भारती अभियान चलने, पदोन्नति में आरक्षण लाभ दिलाने, आदिवासी के फर्जी प्रमाणपत्र पर कर रहे नौकरी को निरस्त करने, स्थानीय भर्ती की शुरुआत करने, 33% आरक्षण के अनुरूप प्रदेश में 11 कलेक्टर और 11 एसपी नियुक्त किए जाने की मांग की गई है.

दिनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आदिवासी समाज का सम्मान समारोह हुआ, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय समेत बीजेपी व कांग्रेस के कई विधायक शामिल हुए. कार्यक्रम में नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान किया गया. विधायक केदार कश्यप, विधायक रेणुका सिंह, विधायक कवासी लखमा, अंबिका मरकाम, विधायक सावित्री मंडावी, नीलकंठ टेकाम समेत आदिवासी समाज के कई दिग्गज विधायकों का सम्मान किया गया. इस दौरान आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने सीएम साय को मांग पत्र सौंपा.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम साय ने कहा, आज जनजातीय शासकीय सेवक संघ की ओर से विधानसभा चुनाव 2023 में अनुसूचित जनजाति वर्ग से जितने विधायक निर्वाचित हुए हैं उनके सम्मान का कार्यक्रम रखा गया था. उसमें मुझे भी आमंत्रित किया गया था. यहां अनुसूचित जनजाति के बहुत से विधायक शामिल हुए, जहां सभी का सम्मान व स्वागत किया गया. बहुत से अनुसूचित जनजाति समाज के विधायक निर्वाचित हुए हैं, उनका सम्मान किया है. उचित मांग होगा जो भी पूरा हो सकता है वह सब पूरा करेंगे.

Back to top button