Uncategorized

एक अगस्त से खुल जाएगा गया एयरपोर्ट, वाया बनारस दिल्ली के लिए उड़ेगी एयर इंडिया की फ्लाइट…

गया। कोरोना के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानें बंद हो गई थीं। अब फिर से गुलजार होने से यात्रियों को रांची और पटना एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट हफ्ते में चार दिन उड़ान भरेगी। रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली के लिए विमान सेवाएं उपलब्ध रहेगी। गया एयरपोर्ट से एक अगस्त से हवाई यात्राएं फिर शुरू हो रही हैं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमानन कंपनियों ने तैयारी पूरी कर ली है।

एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:10 बजे गया के लिए उड़ान भरेगी और 1:40 बजे लैंड करेगी। 2:50 बजे फ्लाइट वाराणसी पहुंचेगी, इसके बाद 3:30 बजे यह फ्लाइट दिल्ली पहुंच जाएगी। वहीं इंडिगो एयरलाइंस की सेवा 12 अगस्त के बाद शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

इधर, गया एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार एयर इंडिया अपनी सेवा पहली अगस्त से शुरू करने जा रही है। कंपनी ने गया-दिल्ली के लिए अपना शेड्यूल जारी किया है। कोविड-19 की वजह से विमान सेवा बंद थी। इससे गया, औरंगाबाद, नवादा के अलावा झारखंड के सीमावर्ती जिलों के हवाई यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें पटना या फिर रांची रूट से हवाई यात्रा करनी पड़ रही थी। वह गंतव्य जाने में महंगा के साथ ही समय भी लग रहा था और परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था।

Back to top button