छत्तीसगढ़रायपुर

भूपेश सरकार के कार्यकाल में ‘5 साल में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से आए बाहर, देश में बेरोजगारी दूर नहीं कर पाई मोदी सरकार’ – पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के दौरों और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने राजधानी रायपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व की बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

आनंद शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते दिनों कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के दौरे हुए. कांग्रेस के नेताओं ने छत्तीसगढ़ की जनता के बीच भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई है. छत्तीसगढ़ के मतदाता अच्छी तरह से जानते है कि कांग्रेस ने कहा काम किया है. आनंद शर्मा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रमन सिंह की सरकार ने महिलाओं और आदिवासियों के लिए काम नहीं किया. जो उन्होंने धान खरीदी का वादा किया, भूमिहीन लोगो के लिए योजना लाने की बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उस समय बेरोजगारी चरम सीमा पर थी.

आनंद शर्मा ने इस साल कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल वादों को दोहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 5 साल में विशेष वर्गों को लाभ पहुंचाया। राज्य में पिछले 5 साल के दौरान 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले है. यह हम नहीं बल्कि नीति आयोग के आकड़े कह रहे है. पिछले साल 2500 में धान खरीदा गया जिसमे एमएसपी शामिल थी और अबकी बार सरकार बनने पर हमने 3200 सौ रूपये में धान खरीदी का वादा किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार के विवादित बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर आंनद शर्मा ने किनारा कर लिया, उन्होंने कहा कि मैंने कुछ सुना ही नहीं की उन्होंने क्या बोला है. अभी तो मैं कांग्रेस के मंच पर हूं.

देश में बेरोजगारी को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि चाहे गृहमंत्री हो या प्रधानमंत्री हो आज देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. देश में बीते 5 साल के दौरान लोगो की तकलीफ बढ़ी है. देश में लोगो पोषण नही मिल रह है, इसमें भारत विश्व में 11वें नंबर पर है. हम अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश और नेपाल से ही पीछे है. ये अच्छी बात नहीं है, लेकिन अगर हम उनसे सवाल पुछतो वे नाराज हो जाते है. आनंद शर्मा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कर्जा भी बढ़ गया है. 18 लाख करोड़ का कर्जा 60 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. ये देश का कर्जा है.

Back to top button