रायपुर

डॉ. विजयलक्ष्मी के तिरंगा कार्यक्रम और स्नेहलता के गीत को उदयपुर में मिली सराहना

रायपुर। उदयपुर राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. विजयलक्ष्मी चौहान के तिरंगा कार्यक्रम और स्नेहलता टोप्पो के गीत को खूब सराहा गया। सीसीआरटी के प्रशिक्षकों ने छत्तीसगढ़ के शिक्षकों के कार्यों की खूब सराहना की।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से सीसीआरटी उदयपुर में लगातार छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दी। यहां पर भारत की लोक कलाओं को अपने-अपने राज्यों में स्कूलों के माध्यम से छात्रों और आमजन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ से गईं शिक्षिकाओं ने सीसीआरटी में ट्रेनिंग के दौरान शिक्षिका डॉ. विजयलक्ष्मी चौहान ने शिक्षकों को तिरंगा झंडे के रंग के आधार पर केसरिया, हरा, सफेद तथा अशोक चक्र को नीले रंग में विभाजित करके समूह बनाया। नर, नारी, मानव जाति, समाज पर चार्ट में चित्र बनाकर सभी पार्टिसिपेट को अपने-अपने विषय पर वक्तव्य देने के लिए तैयार करने को कहा।

निश्चित समय सीमा 30 मिनट में सभी ने अपनी सारी सामग्री बना लें जिस पर उन्हें 15 मिनट में व्याख्यान देना था। समूह केसरिया ने नर, समूह सफेद ने नारी, समूह हरा ने मानव जाति तथा समूह नीला ने समाज के बारे में बताया।

जिसमें समूह हरा के लीडर मुरली, रानी सिंह व अन्य ग्रुप मेम्बर्स ने व्याख्यान दिया तथा  कु. सुनीता साह की प्रेरणा पर सरगुजा जिले की कवियत्री व शिक्षिका स्नेहलता टोप्पो ने त्वरित स्वरचित गीत मानवीय मूल्यों पर लिखा तथा लयबद्ध गाया।

यह प्रस्तुति बेहद प्रभावशाली रही। सीसीआरटी की ट्रेनर शालिनी नथालियन ने मानवीय मूल्यों पर लिखे गीत की काफी सराहना की व वीडियो क्लीपिंग की माँग की।

Back to top button