छत्तीसगढ़रायपुर

जिला प्रशासन की मुहिम पैरादान महोत्सव में मिला अच्छा प्रतिसाद, किसानों ने किया 99 हजार 55 क्विंटल पैरादान …

जांजगीर-चांपा । जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में पैरादान महोत्सव का दूसरा चरण 26 से 30 दिसम्बर तक चलाया गया। जिला प्रशासन द्वारा किसानों को प्रेरित करते हुए चलाई गई मुहिम का हिस्सा बनते हुए गोठानों में किसानों ने 99 हजार 55 क्विंटल पैरादान किया।

जिला पंचायत सीईओ डॉ. पटेल ने बताया कि पहले एवं दूसरे चरण में पैरादान महोत्सव चलाया गया। जिसमें जिले में 99 हजार 55 क्विंटल पैरादान किसानों ने गोठानों में जाकर किया। पैरादान अब जांजगीर-चांपा जिले में महादान बन रहा है। धीरे-धीरे किसानों ने गांव में पहुंचे अधिकारी, कर्मचारियों की पैरादान को लेकर की जा रही अपील को आत्मसात किया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा खेतों में पराली नहीं जलाने को लेकर लगातार जानकारी दी जा रही है तथा पैरा जलाते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही हैं।

      जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत अंकलतरा अंतर्गत 18958.16 क्विंटल, जनपद पंचायत नवागढ अंतर्गत 18697.05 क्विंटल, जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत 19961.52 क्विंटल, जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत 22222 क्विंटल और जनपद पंचायत बलौदा अंतर्गत 19216.85 क्विंटल पैरादान गौठानों में किया जा चुका है।

Back to top button