मध्य प्रदेश

कमल नाथ के पीएम वाले बयान पर राहुल गांधी की दो टूक, बोले- वह लोगों को भटका रहे

राहुल गांधी का दावा- एमपी में कांग्रेस जीतेगी, लिखकर देता हूं, हर कोई जानता है कि भाजपा ने पैसा देकर सरकार बनाई

नई दिल्ली/भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा है कि मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में जीतेगी, भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी। मध्यप्रदेश में तूफान आया हुआ है। वहां हर कोई जानता है कि भाजपा ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है। राहुल गांधी 3 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में निकलने से पहले शनिवार को दिल्ली में मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर भी जवाब दिया। पीएम पद के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये भटकाने वाली बात है, इसमें मीडिया को रुचि है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि राहुल गांधी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे। वहीं, इस दौरान कमलनाथ ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी सत्ता की नहीं, बल्कि जनता की राजनीति करते हैं, ऐसे नेता को देश के लोग खुद-ब-खुद सिंहासन पर बैठा देते हैं।

बता दें, इससे पहले नवंबर में राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का जिक्र किया था। उन्होंने खरगोन में कहा था- भाजपा ने मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने मेरी एक छवि बनाई है। लोग सोचते हैं कि यह मेरे लिए हानिकारक है, लेकिन वास्तव में यह मेरे लिए फायदेमंद है, क्योंकि सच्चाई मेरे साथ है। सत्य को छिपाया नहीं जा सकता। उन्होंने मेरी छवि खराब करने के लिए जितना पैसा खर्च किया है, उससे उतनी ही ताकत मुझे दे रहे हैं। दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल को बोला था कि उनका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा हो गया है। इसी के बाद राहुल ने यह बात कही थी।

अगर विपक्ष एकजुट हो जाए तो बीजेपी का जीतना मुश्किल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब तक कामयाब रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि शुरू में लगा था कि ये केवल एक यात्रा है, बाद में महसूस हुआ कि यह एक जीवित चीज है। इसमें एहसास है। यही नहीं, राहुल गांधी ने कहा कि मुझ पर हमला करने वाले आरएसएस-बीजेपी के मित्रों का धन्यवाद, चाहता हूं कि और हमला करें, मैं उन्हें गुरू मानता हूं। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो बीजेपी के लिए जीतना मुश्किल होगा, लेकिन विपक्ष के पास विजन होना चाहिए। बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है।

अपने खिलाफ अभियान पर बोले- सच्चाई को कोई अभियान या पैसा नहीं छिपा सकता

वहीं विपक्षी एकजुटता पर राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं। कुछ की अपनी मजबूरियां भी हैं, लेकिन यात्रा के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। अखिलेश यादव और मायावती भी मुहब्बत का हिंदुस्तान चाहते हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कई मुद्दे हैं, लेकिन यात्रा के जरिए मेरा लक्ष्य देश को विकल्प देना है, हम देश को जीने का नया तरीका देना चाहते हैं। खुद के खिलाफ अभियान पर राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई को कोई अभियान या पैसा नहीं छिपा सकता। राहुल गांधी ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि भारत जोड़ो यात्रा मैं बुलेट प्रूफ गाड़ी में करूं, जो मुझे मंजूर नहीं। उनके नेता रोड शो करते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं लिखी जाती। लेकिन मुझ पर नियम तोड़ने का मामला बना रहे हैं।

राहुल का बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा: सारंग

राहुल गांधी के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत और भाजपा के सफाए के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा- राहुल का बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है। राहुल खेत पर खड़े होकर खलिहान की बात करते हैं और खलिहान में खड़े होकर खेत की बात करते हैं। 48 घंटे पहले ही कांग्रेस नेता दिग्विजय के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने यह खुलासा किया है कि कमलनाथ के सर्वे में कांग्रेस की हालत बद से बदतर है। राहुल गांधी को कमलनाथ के सर्वे की जानकारी नहीं है। स्क्रिप्टेड बयान देना राहुल की आदत है। राहुल गांधी सरकार बनाने का दावा करने से पहले किसानों को जवाब दें, जिनसे उन्होंने 2 लाख की कर्जमाफी का वादा किया था। मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़कर यथार्थ की बात करें। राहुल गांधी कहते हैं कि वो लिखकर देंगे, मेरी चुनौती है कि बिना किसी से पूछे 2 लाइन लिखकर दिखाएं। राहुल गांधी के दावे पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि राहुल गांधी को कमलनाथ के सर्वे की जानकारी नहीं है। दिग्विजय के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने ही यह खुलासा किया है कि कमलनाथ के सर्वे में कांग्रेस की हालत बद से बदतर है। राहुल गांधी के दावे पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि राहुल गांधी को कमलनाथ के सर्वे की जानकारी नहीं है। दिग्विजय के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने ही यह खुलासा किया है कि कमलनाथ के सर्वे में कांग्रेस की हालत बद से बदतर है।

Back to top button