देश

नीतीश की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में फैसला, विधानसभा का बजट सत्र रद्द

पटना

नीतीश कुमार रविवार को महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए और बीजेपी की मदद से 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद आज नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें 5 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

बिहार कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अधिकृत कर दिया गया है यानी अब जब नीतीश कुमार विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल से कहेंगे, तभी सत्र बुलाया जाएगा.

हालांकि विधानसभा का ये सत्र कैंसिल होना पहले से ही तय माना जा रहा था क्योंकि इस बजट की तारीख महागठबंधन सरकार के समय तय की गई थी. अब इस पर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है. विधानसभा का बजट सत्र रद्द करने के अलावा इस कैबिनेट की मीटिंग में चार अन्य एजेंडों पर भी मुहर लगी है.

Back to top button