देश

नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट मामले में जिग्नेश मेवाणी को कोर्ट से राहत …

गुवाहाटी। गुजरात के जनप्रिय विधायक जिग्नेश मेवाणी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट मामले में उन्हें बुधवार रात को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

मेवाणी की गिरफ्तारी के बाद कोकराझार पुलिस स्टेशन के बाहर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था। पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में मेवाणी के खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पालनपुर शहर से गिरफ्तार किया था।

जानकारी के मुताबिक मेवाणी ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी गोडसे को भगवान मानते हैं। मेवाणी को पुलिस गुवाहाटी के रास्ते कोकराझार ले गई और न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था।

Back to top button