राजस्थान

दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव पैंगोलिन माधोपुर में मिला, दुनिया में सबसे अधिक होती है तस्करी; जानें वजह

जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव मिला है। पैंगोलिन भारत मे अब लुप्त पर्याय दुर्लभ वन्यजीव है। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के अनुसार, दुनियाभर में वन्य जीवों की अवैध तस्करी के मामले में अकेले 20 फीसदी योगदान पैंगोलिन का है। यह पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव है। पैंगोलिन को चींटीखोर या सल्लू सांप भी कहा जाता है।

जानकारों के अनुसार ये एक ऐसा जानवर है, जिसकी पूरी दुनिया में सबसे अधिक तस्करी हो रही है। खासतौर पर चीन में इस जानवर का अधिक डिमांड है। क्योंकि इसके खाल और मांस से पारंपरिक दवाईयां बनाई जाती है।

जानकारों का कहना है कि इस जीव का दूसरा सबसे बड़ा इस्तेमाल ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन बनाने में होता है। पैंगोलिन के मांस से अलग दवाएं बनती हैं, तो इसके स्केल्स से अलग किस्म की दवा।

हर दवा का उपयोग अलग भिन्न भिन्न बीमारियों के लिए होता है। पैंगोलिन के स्केल्स से बनने वाली दवाएं चॉकलेट के बार की तरह दिखती हैं लेकिन काफी कठोर होती हैं।

वनकर्मियों ने बताया कि गंगापुरसिटी क्षेत्र में मिला पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक पहले भी इस क्षेत्र में पैंगोलिन मिला था। सलेमपुर गांव में जैसे ही ग्रामीणों को अजीब सा दिखने वाला वन्यजीव दिखाई दिया तो ग्रामीण सकते में आ गए। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को इसकी सूचना दी। सूचना पर नायब तहसीलदार वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल मे छोड़ दिया. गांव वालों को अजीब से दिखने वाले जीव को देख हैरानी हुई. वो सहमे हुए भी थे. उनके खौफ को देख वन विभाग की टीम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों को पैंगोलिन के बारे में बताया गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Back to top button