Uncategorized

एमपी के पंडित रामगोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में CBI का छापा, इन बिंदुओं की जांच कर रही टीम…

इंदौर। सीबीआई ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की एक और नर्सिंग कॉलेज में छापा मारा है। उच्च न्यायालय के आदेश पर पंडित रामगोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दबिश दी गई है। जानकारी के मुताबिक CBI की टीम कई बिंदुओं की जांच कर रही है।

शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने अनूपपुर के रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में छापा मारा था। इस कार्रवाई के बाद शनिवार को पंडित रामगोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में रेड मारी है। बताया गया कि CBI की टीम भवन, शैक्षणिक स्टाफ, स्टूडेंट को क्लीनिकल सुविधा,

लाइब्रेरी की सुविधा क्लासरूम, लैब, साथ ही प्रिंसिपल को 15 वर्ष का अनुभव नहीं है, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर को 13 से 10 साल का अनुभव होना चाहिए, इन बिंदुओं पर सीबीआई जांच कर रही है।

फिलहाल सीबीआई टीम की कार्रवाई जारी है। आपको बता दें कि इसके पहले भी सीबीआई ने जिले के दो कॉलेज में छापा मारा था। जिसमें शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग और शारदा पैरामेडिकल कॉलेज में कार्रवाई की थी।

Back to top button