मध्य प्रदेश

रिश्वतखोर पंचायत सचिव 2 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हितग्राही से शौचालय निर्माण का भुगतान करने के लिए ले रहा था रिश्वत

भिंड। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी चरम पर है। अब लोकायुक्त की टीम ने भिंड में एक पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी सचिव ने फरियादी से शौचालक निर्माण कार्य का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। आज मंगलवार को जैसे ही फरियादी ने सचिव को रिश्वत दी, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

मामला भिंड जिले की गोहद पंचायत का है, जहां पंचायत सचिव रसाल सिंह तोमर ने वीर सिंह नामक ग्रामीण से शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने के नाम पर दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेकिन, फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त में इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर योजनानुसार आज रिश्वतखोर सचिव को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button