मध्य प्रदेश

उमा भारती के घर पहुंचे शिवराज सिंह, उमा ने दिया ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद

आबकारी नीति को लेकर उमा भारती ने किया शिवराज सिंह का अभिनंदन

भोपाल। प्रदेश की नई आबकारी नीति में अहाते बंद करने समेत बड़े निर्णयों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। शिवराज उनके निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उमा के पैर छुए तो उन्होंने ‘विजयी भव” का आशीर्वाद दिया।

उमा भारती ने कहा कि इस आबकारी नीति के कारण मध्य प्रदेश पूरे देश में आदर्श बन गया है। इसी कारण नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो कि नई आबकारी नीति को लेकर उमा मुख्यमंत्री से मिली थीं। शराब का नशा करने वालों को हतोत्साहित करने के लिए उनके सामने कई मांगें रखी थीं। यही नहीं, दिसंबर में वह घर छोड़कर भोपाल में ही एक मंदिर में दो दिन तक रहीं। उनका कहना था कि यह कोई धरना नहीं, बल्कि सरकार को याद दिलाने का तरीका है। नई शराब नीति में उनकी सभी मांगें मान ली गई हैं। इसमें अहाते बंद करने, धर्म स्थल और शैक्षणिक संस्थानों के पास की शराब दुकानें हटाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में गांधी जयंती पर उमा भारती और कई धर्म गुरुओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति अभियान की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि, नई शराब नीति में अहाते बंद करने सहित सभी मांगें मान लेने पर खुश पूर्व सीएम उमा भारती ने पहले 24 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन सीधी में हुए भीषण बस हादसे की वजह से इसे टाल दिया गया था। उमा ने मुख्यमंत्री से उनके अभिनंदन के लिए फिर से समय मांगा था। इस पर किसी आयोजन की बजाय शिवराज खुद ही उमा के भोपाल स्थित निवास पर पहुंच गए और उमा भारती का आशीर्वाद लिया।

Back to top button