लखनऊ/उत्तरप्रदेश

अलीगढ़ में बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी मिली, 72 घंटे में मार देंगे

अलीगढ़
अलीगढ़ में बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके घर धमकी भरा लेटर डाला गया है। लेटर में उन्हें 72 घंटे में जान से मारने की धमकी दी गई है। घर में धमकी भरा लेटर को डालने वाला युवक CCTV में कैद हुआ है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। सूचना पर इलाका पुलिस और सीओ अभय कुमार पांडे पहुंचे हैं। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, रूबी खान ने 1 जनवरी को अपने घर में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की थी। उन्होंने ऐलान किया था कि वह 22 जनवरी तक राम लला की पूजा करती रहेंगी। इसी के बाद वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं। इससे पहले भी रूबी आसिफ खान गणेश प्रतिमा और दुर्गा प्रतिमा घर में स्थापित करने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं। उन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी है। अब प्रभु राम की भक्ति करने पर रूबी को फिर से धमकी मिली है। फिलहाल, रूबी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

तुझे 72 घंटे में परिवार सहित मार दिया जाएगा
रूबी ने मामले की शिकायत रोरावर पुलिस से की है। उन्होंने बताया कि वह सुबह में सोकर उठकर पेपर लेने के लिए दरवाजे पर पहुंची तो वहां धमकी भरा लेटर मिला था। उसमे लिखा था कि रूबी आसिफ खान तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है। 72 घंटे में तुझे तेरे परिवार के साथ मार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें आए दिन इसी तरह की धमकियां मिलती रहती हैं। पहले भी उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। उनके परिवार पर हमला हो चुका है। उनकी बेटी के पेट में गोली भी लगी थी। पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक किसी को पकड़ा नहीं गया है। बकौल रूबी- पुलिस इसकी छानबीन करें और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे। क्योंकि पहले भी मेरे साथ इस तरह की घटना हो चुकी है। पोस्टर लगाकर जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी चुकी है। मेरे बच्चे के पेट में गोली लग चुकी है। मेरे ऊपर भी फायरिंग हुई है, मैं मरते-मरते बची हूं। फिर भी प्रशासन उदासीन है।

पूजा-पाठ करती रहती हैं रूबी
रूबी आसिफ खान ने बताया कि पहले मैं भगवान गणेश, दुर्गा मां की प्रतिमा की स्थापना कर चुकी हूं। 1 जनवरी से 22 जनवरी तक के लिए भगवान श्री राम दरबार की स्थापना की है। क्योंकि, अयोध्या में 500 वर्ष के बाद राम मंदिर बन रहा है। देश में खुशी का माहौल है तो मैंने अपने घर पर पूजा रखी है। इसको लेकर कुछ जिहादी टाइप के लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं। वह मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं।  

वहीं, इस मामले में सीओ सिटी अभय पांडे ने बताया कि थाना रोरावर क्षेत्र का एक प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसमें रूबी आसिफ खान नाम की महिला को धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। उस संबंध में उनके द्वारा दी गई तहरीर पर अभीयोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा सत्यता को जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं व सर्विलांस की मदद ली जा रही है। अन्य आवश्यक कार्रवाई शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी। 

Back to top button