लखनऊ/उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रहे है कोरोना संक्रमण के मामले, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी ….

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 संग समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में कोविड डेस्क को एक्टिव करने के साथ ही स्कूलों और दफ्तरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. नई कोविड गाइडलाइन्स के तहत अब घरों से निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना जरूरी कर दिया गया है.

बता दें कि अस्पताल, सरकारी, निजी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन आदि के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस जारी की गई हैं. नई गाइडलाइंस गुरुवार से लागू हो जाएंगी. स्कूलों में बच्चों को दूर-दूर बैठाने के भी निर्देश दिए गए हैं. उधर बुधवार को राजधानी लखनऊ में 97 नए मरीज कोविड संक्रमित पाए गए, जबकि 30 मरीज स्वस्थ हुए. वर्तमान में लखनऊ में 406 कोविड के सक्रिय मरीज हैं. राजधानी में चिनहट-10, इन्दिरानगर-16, अलीगंज-13, एनके रोड-10, आलमबाग-17, सिल्वर जुबली-10, टूडियागंज-3, सरोजनीनगर-13, गोसाईगंज 3, मलिहाबाद और इटौंंजा में एक-एक संक्रमित पाए गए हैं.

टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. खासकर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और वाराणसी में खास तौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 1,791 ऐक्टिव केस हैं. अप्रैल में अब तक पॉजिटिविटी दर 0.65% रही है.

Back to top button