छत्तीसगढ़

भारत स्काउट्स – गाइड्स स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित …

जांजगीर चाम्पा। भारत स्काउट्स व गाइड्स स्थापना दिवस के अवसर पर जिला संगठन जांजगीर चाम्पा द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्काउट-गाइड संगठन का मूल उद्देश्य भारत के लिए सुनागरिक तैयार कर समाज सेवा के लिए नवयुवक- युवतियों को तैयार करना है। जिसके लिए संगठन को निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।

भारत स्काउट गाइड संगठन की स्थापना 7 नवम्बर 1950 को हुई थी, जिसे स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सूरजपुर संगठन द्वारा वर्चुअल आयोजन किया गया। इसके माध्यम से जिलेभर से जिला संगठन के जिला पदाधिकारी, ब्लॉक सचिव, स्काउटर गाइडर एवं स्काउट गाइड जुड़कर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त एमएल कौशिक ने किया।

जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारे जिला हम स्काउट-गाइड को चरमस्तर तक पहुंचाएंगे, जिससे राज्य में हमारे जिले का नाम उच्च स्थान पर रहे। श्री तिवारी ने कहा कि हमारे जिले में संगठन बहुत मजबूत है और दिनों दिन इस संगठन से जुड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है जो हमारी उपलब्धि है। आगे कहा कि यहां से राज्यपाल जाने वाले स्काउट गाइड की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। एमएल कौशिक ने राज्य पुरस्कार और अन्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस संगठन के माध्यम से छात्रों नैतिक विकास होता है। आज जिले में स्काउट गाइड की स्थिति बहुत मजबूत हुई है जिसमें जिले के पदाधिकारी और स्काउटर गाइडर ने बहुत योगदान दिया है।

उन्होंने आगे कहा हम अच्छे से काम कर जिले में होने वाली गतिविधि में वृद्धि करेंगे। संघ द्वारा जिले में  स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, बागवानी, मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण, पोस्टर के माध्यम से जागरूकता एवं प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम चलाया गया। पौधरोपण एवं साफई, कोरोना जागरूकता, अनेक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें जनपद पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैण्ड, बाजार, स्कूल ग्रामीण बैंक के सामने सफाई किया गया। जिसमें संजय कुमार यादव, एएलटी स्काउट, पूरन पटेल,  हरिशंकर वर्मा, श्रीमती सुमनलता यादव, उमा महोबिया व अनेक कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।।

स्थापना दिवस स्वागत भाषण संजय कुमार यादव, आभार प्रदर्शन श्रीमती सुमन लता यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्ण पटेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती उमा महोबिया, मनोज कंवर, राजेन्द्र कश्यप, प्रेमलता साहू, हेमंत यादव, अनिल सिदार, हरिशंकर वर्मा सहित अनेक कैडेट्स ने अपना योगदान दिया।

Back to top button