देश

40 हजार महीने कमाने वाला इंजीनियर पैसों की लालच में दोस्त के साथ कर रहा था ब्राउन शुगर की तस्करी…

भुवनेश्वर: खंडगिरि पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में एक डिप्लोमा इंजीनियर सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. “गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए खंडगिरि आईआईसी ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसे राममणि पेट्रोल पंप पर भेजा गया. सुबह करीब 10 बजे दोनों युवकों प्रीतम और संतोष को पकड़ लिया गया. उनकी तलाशी लेने पर हमने प्रीतम के कब्जे से 11.09 ग्राम ब्राउन शुगर और 1500 रुपये नकद जब्त किए, जबकि संतोष के कब्जे से 9.20 ग्राम ब्राउन शुगर और 1700 रुपये नकद जब्त की गई.

पुलिस ने कहा कि उनके कब्जे से कुल 20.29 ग्राम ब्राउन शुगर और 3,200 रुपये नकद जब्त किए गए हैं.  पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान प्रीतम कुमार साहू उर्फ बाबू और संतोष कुमार स्वाइं उर्फ टुलू के रूप में हुई है. दोनों शहर के बरमुंडा इलाके के रहने वाले हैं.

आरोपियों में से एक प्रीतम कुमार साहू उर्फ बाबू इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक है और डेल्टा स्क्वायर में भूजल निदेशालय में अनुबंध के आधार पर एक आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में परियोजना समन्वयक के रूप में काम करता है.  दूसरा आरोपी संतोष कुमार स्वाइं उर्फ टुलू है. वह नीलकंठेश्वर मंदिर के पास एक फास्ट फूड प्वाईंट चलाता है, एसीपी प्रदीप कुमार राउत, सब डिवीजन  ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया आरोपी साहू को 40,000 रुपये से 45,000 रुपये का वेतन मिलता है और उसने अतिरिक्त रुपये कमाने के लालच में फंसने की बात कबूल की है.

 उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी स्वाइं ने इसे साइड बिजनेस के रूप में करने की बात कबूल की है. एसीपी ने खुलासा किया कि खंडगिरि आईआईसी को शुक्रवार सुबह विश्वसनीय सूचना मिली कि बालासोर से कुछ मात्रा में ब्राउन शुगर बरमुंडा और खंडगिरि के रास्ते बिक्री के लिए भुवनेश्वर जा रही है.

Back to top button