देश

भाजपा कार्यकर्ता केजरीवाल के बाद अब सिसोदिया के सामने लगाने लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, भाजपाईयों पर यूं मुस्कुराते रहे डिप्टी सीएम….

अहमदाबाद। मनीष सिसोदिया सोमवार को अंबाजी में दर्शन के लिए पहुंचे थे। यहां भक्तों की भारी भीड़ जमा थी। जब मनीष सिसोदिया मंदिर पहुंचे तब वहां मौजूद भीड़ में से कई लोगों ने अचानक मोदी-मोदी के नारे लगाए। अंबाजी मंदिर में उनके दर्शन करने तक भीड़ यह नारे लगाते रही। अपने सामने लग रहे ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच मनीष सिसोदिया मुस्कुराते नजर आए।

गुजरात में अरविंद केजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष मेें नारे लगाए गए हैं। दिल्ली के सीएम मनीष सिसोदिया के सामने उत्साही भीड़ ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए हैं। दरअसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बनासकांठा में स्थित शक्तिपीठ अंबाजी में नवरात्र के पहले दिन दर्शन के लिए पहुंचे थे। गुजरात में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की पूरी उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने पहले ही इस चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। इसी क्रम में पार्टी के कई सीनियर नेता लगातार गुजरात के अलग-अलग जिलों में दौरा कर रहे हैं।

बाद में मनीष सिसोदिया ने अपने इस दौरे के बारे में एक ट्वीट के जरिए भी जानकारी दी। मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘नवरात्रि के प्रथम व्रत पर गुजरात के पवित्र अंबाजी मंदिर मे सुबह दर्शन का सौभाग्य मिला। इस प्राचीन शक्तिपीठ मे माँ अम्बे साक्षात विराजमान है व अपनी कृपादृष्टि गुजरात व देश पर बनाए हुए हैं। अम्बे माई के चरण में देश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा व हर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।’

याद दिला दें कि इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल राज्य के दौरे पर थे तब उनके सामने भी ऐसे नारे लगे थे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करीब एक हफ्ते पहले जब वडोदरा एयरपोर्ट पर उतरे थे तब वहां मोदी-मोदी के नारे लगे थे।

बता दें कि मंदिर में दर्शन के बाद मनीष सिसोदिया बनासकांठा के एक गौशाला में पहुंचे और यहां के कर्मचारियों से बातचती की। सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘बहुत दुःख है कि भाजपा सरकार ने गौशालाओ के लिए 500 करोड़ के बजट के बावजूद इसमे से एक भी रुपया जारी नही किया है। गौशाला संचालक फंड की कमी से परेशान है पर भाजपा बेशर्मी से गौमाता की सेवा के इस फंड को दबाए बैठी है।’

Back to top button