देश

समोसे में गाय का मांस, गुजरात में लगातार मामला आ रहा सामने, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

अहमदाबाद । गुजरात में बीफ समोसा (गाय के मांस का बना हुआ) बेचने का एक और मामला सामना आया है। अब नवसारी में बीफ समोसा में गोमांस बेचने की घटना सामने आई है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। इससे पहले, सूरत में बीफ समोसा में बीफ बेचने का मामला सामने आया था।

नवसारी के जलालपुर तहसील के दाबेल गांव में समोसे में बीफ बेचने का खुलासा गोरक्षकों और पुलिस की छापेमारी में हुआ। पुलिस ने गोरक्षकों के आरोपों पर समोसे में मिले बीफ के टुकड़े को जांच के लिए भेजा था। एफएसएल जांच में समोसे में गोमांस मिलने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने मांस सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति का पता भी लगाया है, जिसकी तलाश में वह जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

नवसारी जिले के जलालपुर तहसील के दाबेल गांव में बीफ वाला समोसा (गाय के मांस का बना हुआ) बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ए-वन चिकन बिरयानी लॉरी से समोसे (गाय के मांस का बना हुआ) के सैंपल लेकर एफएसएल जांच के लिए लैब भेजा था। लैब में समोसे में बीफ (गाय के मांस का बना हुआ) होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button